Generation of Computer - कम्प्यूटर के जनरेशन - News Article Ai

Breaking

Post Top Ad

Sunday, January 12, 2025

Generation of Computer - कम्प्यूटर के जनरेशन

 Generation of Computer - कम्प्यूटर के जनरेशन -:

1. प्रथम पीढ़ी - First Generation (1945-1955)

इस कम्प्यूटर के प्रथम जनरेशन में वैक्यूम ट्यूब टेक्नोलॉजीका उपयोग किया गया था जिसमे कम्प्यूटर को साकार कर गणनाए करना संभव किया गया। इस पीढ़ी में कम्प्यूटर का उपयोग वैज्ञानिक एप्लीकेशन के लिए किया जाता हैं। और प्रोग्रामिंग मशीन स्तर की भाषाओ जैसे आईबीएम 701, ईनएनआईएसी आदि में किया गया था।



2. दूसरा पीढ़ी - Second Generation (1955-1964)

इस कम्प्यूटर के द्वतीय जनरेशन में ट्रांजिस्टर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया था जिसमे कम्प्यूटर के आकर को थोडा छोटा एवं तेज कर दिया था। इस पढ़ी में कम्प्यूटर का उपयोग वैज्ञानिक एप्लीकेशन और वाणिज्य एप्लीकेशन के लिए किया जाता हैं। प्रोग्रामिंग उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओ जैसे आईबीएम 7030 हेनवेल 400 आदि में किया गया था ।


3. तीसरी पीढ़ी - Third Generation (1964-1974)

इस कम्प्यूटर के त्रतीय जनरेशन में इंटीग्रेटेड सर्किट (आई. .सी.) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया जिसमे ये तुलनात्मक भरोसे मंद तथा तेज समझा गया। इस जनरेशन में कम्प्यूटर का उपयोग वैज्ञानिक, वाणिज्य और इंटरैक्टिव ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिय किये गया था। प्रोग्रामिंग भाषाओ जैसे 

1-COBOL, FORTRAN, BASIC आदि में किया गया था। 

4. चोथी पीढ़ी - Fourth Generation (1975-1989)

कम्प्यूटर इस जनरेशन में तुलनात्मक रूप में बेहतर काम करने के लिए अंदर माइक्रो प्रोसेसर का उपयोग किया गया था। यह आपके बीचे कही भी पोर्टेबल होने के लिए सबसे विश्वनीय और आकार में बहुत कम हैं। इस जनरेशन में कम्प्यूटर का उपयोग वैज्ञानिक वाणिज्य इंटरैक्टिव ऑनलाइन एप्लीकेशन और नेटवर्क एप्लीकेशन के लिए किया जाता हैं। प्रोग्रामिंग हाई लेवल भाषाओ जैसे आईबीएम पीसी आदि में की गई थी।


5. पाचामी पीढ़ी - Fifth Generation (1989 - Till Date)

यह उन कम्प्यूटरो का जनरेशन हैं जहाँ कम्प्यूटर का स्वचलित बुद्धिमता दी जाती हैं। वे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हैं इस जनरेशन कम्प्यूटर का उपयोग वैज्ञानिक, वाणिज्यका, इंटरैक्टिव ऑनलाइन एप्लीकेशन, मल्टीमिडिया और नेटवर्क एप्लीकेशन के लिए किया जाता हैं प्रोग्रामिंग हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषाओ जैसे C#, जावा, पाइथन, आदि में किया गया था।

6 अगली पीढ़ी के कम्प्यूटर Next Generation Computer

नैनो स्तर (10-m) निर्मित नैनो ट्यूब्स के प्रयोग से अत्यंत छोटे व विशाल क्षमता बाले कम्प्यूटर के विकास का प्रयोग किया जा रहा हैं।


FAQ

Q. कंप्यूटर के कितने जनरेशन हैं?

A. कंप्यूटर की पीढ़ियाँ कंप्यूटर की कुल पाँच पीढ़ियाँ हैं। इन विभिन्न पीढ़ियों के बारे में और अधिक जानने के लिए पढ़ें और जानें कि पहली पीढ़ी से पाँचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर तक तकनीक कैसे बदली। 

Q. कंप्यूटर में जनरेशन क्या है?

A. कंप्यूटर शब्दावली में जनरेशन का मतलब है कंप्यूटर में इस्तेमाल की जा रही तकनीक में बदलाव । 


निष्कर्ष

कम्प्यूटर का उपयोग वैज्ञानिक एप्लीकेशन के लिए किया जाता हैं। और प्रोग्रामिंग मशीन स्तर की भाषाओ जैसे आईबीएम 701, ईनएनआईएसी आदि में किया गया था।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad