कम्प्यूटर की कार्यपद्धति (Principles of Computing) - News Article Ai

Breaking

Post Top Ad

Thursday, January 16, 2025

कम्प्यूटर की कार्यपद्धति (Principles of Computing)

कम्प्यूटर की कार्यपद्धति (Principles of Computing)

किसी भी कम्प्यूटर को कार्य करने के लिए दो चीजों की जरूरत होती है- हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर।

हार्डवेयर (Hardware): कम्प्यूटर मशीन तथा कलपुर्जे को हार्डवेयर कहते हैं। हार्डवेयर कम्प्यूटर की भौतिक संरचना है। वस्तुतः वे सभी चीजें जिन्हें हम देख व छू सकते हैं, हार्डवेयर के अंतर्गत आते हैं। 

जैसे-सिस्टम यूनिट, मानीटर, प्रिंटर, की-बोर्ड, माउस, मेमोरी डिवाइस आदि





साफ्टवेयर (Software)।  हार्डवेयर कोई भी कार्य स्वयं संपादित नहीं कर सकता। किसी भी कार्य को संपादित करने के लिए हार्डवेयर को निर्देश दिया जाना आवश्यक है। यह कार्य साफ्टवेयर द्वारा किया जाता है।

साफ्टवेयर प्रोग्रामों, नियमों व अनुदेशों का वह समूह है जो कम्प्यूटर सिस्टम के कार्यों को नियंत्रित करता है तथा कम्प्यूटर के विभित्र हार्डवेयर के बीच समन्वय स्थापित करता है। साफ्टवेयर यह निर्धारित करता है कि हार्डवेयर कब और कौन-सा कार्य करेगा। साफ्टवेयर को हम देख या छू नहीं सकते। इस प्रकार, अगर हार्डवेयर इंजन है तो साफ्टवेयर उसका ईंधन।

2. कम्प्यूटर की कार्यप्रणाली (Working Principle of Computer) कम्प्यूटर की कार्यप्रणाली को माटेतौर पर पांच भागों में बांटा जाता है जो हर प्रकार के कम्प्यूटर के लिए आवश्यक है-

(1) इनपुट (Input): कम्प्यूटर में डाटा तथा अनुदेशों (Data and Instructions) को डालने का कार्य इनपुट कहलाता है। इसे इनपुट यूनिट द्वारा संपत्र किया जाता है।

(ii) भंडारण (Storage) डाटा तथा अनुदेशों को मेमोरी  यूनिट में स्टोर किया जाता है ताकि आवश्यकतानुसार उनका उपयोग किया जा सके। कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेसिंग के पक्षात प्राप्त अंतरिम तथा अंतिम परिणामों (Intermediate and final results) को भी मेमोरी यूनिट में स्टोर किया जाता है।

(iii) प्रोसेसिंग (Processing) इनुपट द्वारा प्राप्त डाटा पर अनुदेशों के अनुसार अंकगणितीय व तार्किक गणनाएं (Arithmatical and Logical Operations) कर उसे सूचना में बदला जाता है तथा वांछित कार्य संपन्न किए जाते हैं।

(iv) आउटपुट (Output) कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेसिंग के पक्षात सूचना या परिणामों को उपयोगकर्ता के समक्ष प्रदर्शित करने का कार्य आउटपुट कहलाता है। इसे आउटपुट यूनिट द्वारा संपन्न किया जाता है।

(v) कंट्रोल (Control) विभित्र प्रक्रियाओं में प्रयुक्त उपकरणों, अनुदेशों और सूचनाओं को नियंत्रित करना और उनके बीच तालमेल स्थापित करना कंट्रोल कहलाता है। 



निष्कर्ष

कम्प्यूटर मशीन तथा कलपुर्जे को हार्डवेयर कहते हैं। हार्डवेयर कम्प्यूटर की भौतिक संरचना है। वस्तुतः वे सभी चीजें जिन्हें हम देख व छू सकते हैं, हार्डवेयर के अंतर्गत आते हैं। 


FAQ 


Q. हार्डवेयर क्या है? 
A. कम्प्यूटर मशीन तथा कलपुर्जे को हार्डवेयर कहते हैं। हार्डवेयर कम्प्यूटर की भौतिक संरचना

Q. साफ्टवेयर क्या है? 
A. हार्डवेयर को निर्देश दिया जाना आवश्यक है। यह कार्य साफ्टवेयर द्वारा किया जाता 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad