Input and Output क्या होते हैं
1.Input Unit
कम्प्यूटर में कोई भी डाटा जिन उपकरणों की सहयता से पहुंचाया जाता है उन्हें इनपुट यूनिट कहते हैं। जैसे : कीबोर्ड, माउस, C.D., स्कैनर, OMR आदि।
2.Output Unit
कम्प्यूटर में इनपुट यूनिट द्वारा डाले गए डाटा को Process करना पढ़ना आदि अलग अलग प्रकार के डाटा के लिए अलग अलग प्रकार की इकाईया का प्रयोग किया जाता हैं। जिसे आउटपुट यूनिट कहते हैं। जैसे: मॉनिटर, प्रिंटर, Hardcopy, ऑडियो, स्पीकर आदि ।
Computer Hardware, Software, Firmware क्या होते हैं -:
1.Computer Hardware
कम्प्यूटर के विभिन्न भाग या उपकरण जिनसे मिलकर कम्प्यूटर बनता हैं उन्हें कम्प्यूटर हार्डवेयर कहते हैं। जैसे: मॉनिटर, कीबोर्ड, CPU, ट्राजिस्टर तार आदि।
Generation of Computer - कम्प्यूटर के जनरेशन -:
1. प्रथम पीढ़ी - First Generation (1945-1955)
इस कम्प्यूटर के प्रथम जनरेशन में वैक्यूम ट्यूब टेक्नोलॉजीका उपयोग किया गया था जिसमे कम्प्यूटर को साकार कर गणनाए करना संभव किया गया। इस पीढ़ी में कम्प्यूटर का उपयोग वैज्ञानिक एप्लीकेशन के लिए किया जाता हैं। और प्रोग्रामिंग मशीन स्तर की भाषाओ जैसे आईबीएम 701, ईनएनआईएसी आदि में किया गया था।
2. द्वतीय पीढ़ी - Second Generation (1955-1964)
इस कम्प्यूटर के द्वतीय जनरेशन में ट्रांजिस्टर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया था जिसमे कम्प्यूटर के आकर को थोडा छोटा एवं तेज कर दिया था। इस पढ़ी में कम्प्यूटर का उपयोग वैज्ञानिक एप्लीकेशन और वाणिज्य एप्लीकेशन के लिए किया जाता हैं। प्रोग्रामिंग उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओ जैसे आईबीएम 7030 हेनवेल 400 आदि में किया गया था ।
3. तीसरी पीढ़ी - Third Generation (1964-1974)
इस कम्प्यूटर के त्रतीय जनरेशन में इंटीग्रेटेड सर्किट (आई. सी.) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया जिसमे ये तुलनात्मक भरोसे मंद तथा तेज समझा गया। इस जनरेशन में कम्प्यूटर का उपयोग वैज्ञानिक, वाणिज्य और इंटरैक्टिव ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिय किये गया था। प्रोग्रामिंग भाषाओ जैसे COBOL, FORTRAN, BASIC आदि में किया गया था।
4. चोथी पीढ़ी - Fourth Generation (1975-1989)
कम्प्यूटर इस जनरेशन में तुलनात्मक रूप में बेहतर काम करने के लिए अंदर माइक्रो प्रोसेसर का उपयोग किया गया था। यह आपके बीचे कही भी पोर्टेबल होने के लिए सबसे विश्वनीय और आकार में बहुत कम हैं। इस जनरेशन में कम्प्यूटर का उपयोग वैज्ञानिक वाणिज्य इंटरैक्टिव ऑनलाइन एप्लीकेशन और नेटवर्क एप्लीकेशन के लिए किया जाता हैं। प्रोग्रामिंग हाई लेवल भाषाओ जैसे आईबीएम पीसी आदि में की गई थी।
5. पाचामी पीढ़ी - Fifth Generation (1989 - Till Date)
यह उन कम्प्यूटरो का जनरेशन हैं जहाँ कम्प्यूटर का स्वचलित बुद्धिमता दी जाती हैं। वे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हैं इस जनरेशन कम्प्यूटर का उपयोग वैज्ञानिक, वाणिज्यका, इंटरैक्टिव ऑनलाइन एप्लीकेशन, मल्टीमिडिया और नेटवर्क एप्लीकेशन के लिए किया जाता हैं प्रोग्रामिंग हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषाओ जैसे C#, जावा, पाइथन, आदि में किया गया था।
6 अगली पीढ़ी के कम्प्यूटर Next Generation Computer
नैनो स्तर (10-m) निर्मित नैनो ट्यूब्स के प्रयोग से अत्यंत छोटे व विशाल क्षमता बाले कम्प्यूटर के विकास का प्रयोग किया जा रहा हैं।
No comments:
Post a Comment