कम्प्यूटर का परिचय - News Article Ai

Breaking

Post Top Ad

Saturday, January 11, 2025

कम्प्यूटर का परिचय

 कम्प्यूटर का परिचय

कम्प्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो डाटा इनपुट करता है और सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए डाटा को प्रोसेस, स्टोर तथा डिस्प्ले करता है। 'कम्प्यूटर' शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के 'Computare' शब्द से हुई है, सामान्यतः जिसका अर्थ 'गणना करना' है, इसलिए इसे गणक चन्त्र भी कहा जाता है।




अतः 'कम्प्यूटर' से तात्पर्य एक ऐसे यन्त्र से है, जिसका उपयोग गणना, प्रक्रिया, यान्त्रिकी, अनुसन्धान, शोध आदि कार्यों में किया जाता है। कम्प्यूटर, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है, जो डाटा (Data) को सूचना (Information) में परिवर्तित करता है।

कम्प्यूटर की कार्य पद्धति


1. इनपुट (Input) कम्प्यूटर में डाटा या सूचना को भेजना, इनपुट कहलाता है। यह सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit-CPU) के लिए डाटा और निर्देश भेजता है।

2. प्रोसेसिंग (Processing) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कम्प्यूटर के निर्देशों को एक्जिक्यूट करती है। यह कम्प्यूटर के द्वारा कैलकुलेशन, तुलनात्मक कार्य व निर्णयक कार्यों में सहायता करती है।

3. आउटपुट (Output) यह उपयोगकर्ता को संसाधित (Processed) डाटा उपलब्ध कराता है। यह कम्प्युटर से प्राप्त होने वाले परिणामों की इनपुट निर्देशों के अनुसार यूजर के समक्ष प्रस्तुत करता है।

4. स्टोरेज (Storage) यह डाटा और प्रोग्राम को स्थायी रूप से स्टोर करता है। इसका प्रयोग प्रोग्राम क्रियान्वयन (Program Execution) के समय सूचनाएँ स्टोर करने के लिए किया जाता है और इसमें से कोई भी सूचना प्राप्त करना सम्भव होता है।

कम्प्यूटर की विशेषताएँ


1. गत्ति (Speed) कम्प्यूटर एक सेकण्ड में लाखों गणनाएँ करता है। वर्तमान समय में कम्प्यूटर नैनो सेकण्ड या पीको सेकण्ड में भी गणनाएं कर सकता है।

2. त्रुटि रहित कार्य (Accuracy) कम्प्यूटर कठिन से कठिन प्रश्न का बिना किसी त्रुटि (Error) के परिणाम प्रदर्शित करता है। गणना के दौरान अगर कोई त्रुटि पाई भी जाती है, तो वह प्रोग्राम या डाटा में मानवीय गलतियों के कारण होती है।

3. स्टोरेज क्षमता (Storage Capacity) कम्प्यूटर अपनी मैमोरी में सूचनाओं का विशाल स्टोरेज संचित कर सकता है। इसमें आंकड़ों एवं प्रोग्रामों के स्टोरेज की क्षमता हार्ड डिस्क की क्षमता पर निर्भर करती है।

4. बहुउ‌द्देशीय (Versatile) कम्प्यूटर की सहायता से विभिन्न प्रकार के कार्य सम्पन्न किए जा सकते हैं। आधुनिक कम्प्यूटर्स में अलग-अलग प्रकार के कार्य एक साथ करने की क्षमता होती है।

5. गोपनीयता (Secrecy) पासवर्ड के प्रयोग द्वारा कम्प्यूटर के कार्य को गोपनीय बनाया जा सकता है।


6. सक्षमता (Diligence) एक मशीन होने के कारण कम्प्यूटर पर बाहरी बातावरण का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। यह किसी भी कार्य को बिना रुके लाखों-करोड़ों बार कर सकता है।

7. स्वचालित (Automatic) कम्प्यूटर एक स्वचालित मशीन है, जिसमे गणना के दौरान मानव हस्तक्षेप की सम्भावना न के बराबर रहती है। कम्प्यूटर को कार्य करने के लिए निर्देश मनुष्य द्वारा ही दिए जाते हैं।

8. विश्वसनीयता (Reliability) कम्प्यूटर की याद रखने की शक्ति एवं शुद्धता बहुत उच्च कोटि की होती है, इसलिए इसमें या इससे जुड़ी सभी क्रियाएँ विश्वसनीय होती हैं।



निष्कर्ष 

कम्प्यूटर' से तात्पर्य एक ऐसे यन्त्र से है, जिसका उपयोग गणना, प्रक्रिया, यान्त्रिकी, अनुसन्धान, शोध आदि कार्यों में किया जाता है। कम्प्यूटर, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है। 


FAQ 

Q. कंप्यूटर का सामान्य परिचय क्या है?
A. कंप्यूटर: एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो अपनी मेमोरी इकाई में संग्रहीत प्रोग्रामों के नियंत्रण में संचालित (काम करता) है।

Q. कंप्यूटर की पूरी परिभाषा क्या है?
A. कंप्यूटर एक इलैक्ट्रॉनिक मशीन है, जो निर्धारित आँकड़ों ( Input) पर दिए गए निर्देशों की शृंखला (Program) के अनुसार विशेषीकृत प्रक्रिया (Process) करके अपेक्षित सूचना या परिणाम (Output ) प्रस्तुत करती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad