पाठ्यक्रम से आप क्या समझते हैं; पाठ्यक्रम विशेषताएँ
पाठ्यक्रम का अर्थ एवं परिभाषाएँ
पाठ्यक्रम को आंग्ल भाषा में करीकुलम (Curriculum) कहा जाता है। करीकुलम शब्द लैटिन भाषा से लिया गया है जिसका शाब्दिक अर्थ है दौड़ का मैदान। यहाँ दो शब्द प्रयोग किये गये हैं-दौड़ तथा मैदान। यहाँ दौड़ से तात्पर्य छात्र की क्रियाओं से है और मैदान को पाठ्यक्रम के रूप में दर्शाया गया है।
पाठ्यक्रम के अर्थ को कई शिक्षाविदों ने स्पष्ट किया है, उनके अनुसार शिक्षा के उद्देश्य समयानुसार परिवर्तित होते रहते हैं। प्राचीन काल से आधुनिक काल तक शिक्षा के उद्देश्य अलग-अलग रहे हैं और इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए पाठ्यक्रम का निर्माण कराया जाता है जो समय एवं स्थान के अनुसार शिक्षा के उद्देश्यों को प्राप्त करने में अध्यापकों तथा छात्रों की हरसम्भव सहायता कर सके।
पाठ्यक्रम में वे समस्त परिस्थितियाँ आ जाती हैं जिनका नियोजन विद्यालय द्वारा छात्रों हेतु किया जाता है। वर्तमान समय में पाठ्यक्रम का रूप विस्तृत हो गया है जिसमें केवल शिक्षण सामग्री न होकर शिक्षण सहायक सामग्री को भी स्थान दिया गया है जिससे बालक के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो सके। पाठ्यक्रम का निर्धारण केवल ज्ञान प्रदान करने के लिए ही नहीं किया गया है, बल्कि पाठ्यक्रम व्यक्ति को एक अच्छा नागरिक बनाती है तथा मानकों का निर्माण करती है, विकसित राज्यों एवं राष्ट्र निर्माता के रूप में विश्वबन्धुत्व को बढ़ाती है, देश के आर्थिक, राजनैतिक, नैतिक तथा चारित्रिक रूप को व्यक्त करती है तथा विश्व पटल पर भारत जैसे राष्ट्र को स्थान दिलाने में सहायता करती है।
विभिन्न विद्वानों ने पाठ्यक्रम को निम्न प्रकार परिभाषित किया है-
(1) मुनरो के अनुसार, "पाठ्यक्रम में वे सभी क्रियाएँ सम्मिलित हैं, जिनका हम शिक्षा के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु विद्यालय में उपयोग करते हैं।"
"Curriculum includes all those activities which are utilised by the
school to attain the aims of education."
(2) पॉल हिस्ट के अनुसार, "उन सभी क्रियाओं का प्रारूप जिनके द्वारा शैक्षिक लक्ष्यों अथवा उद्देश्यों को प्राप्त कर लेंगे, पाठ्यक्रम की संज्ञा दी जाती है।"
"A programme of activities designed so that pupils will attain, as far as possible certain education ends or objectives is known as the curriculum."
(3) एनन के अनुसार, "पाठ्यक्रम पर्यावरण में होने वाली क्रियाओं का योग है।"
"The curriculum is the sum total of the activities that go in the environment."
(4) हेनरी के अनुसार, "पाठ्यचर्या में वे सभी क्रियाएँ आती हैं जो स्कूल में विद्यार्थियों को दी जाती हैं।"
"Curriculum includes the complete school environment involving all the activities."
(5) ब्यूसैम्प के अनुसार, "विद्यालय में बालकों के शैक्षिक अनुभव के लिए एक सामाजिक समूह की रूपरेखा पाठ्यचर्या कहलाती है।"
"Curriculum is a design of a social group for educational experience of their children in school."
FAQ
Q. विषय केंद्रित पाठ्यक्रम की विशेषताएं क्या हैं?
A. विषय-केंद्रित पाठ्यक्रम मॉडल की मुख्य विशेषताओं में शामिल हैं:
क) विषय-वस्तु पर जोर,
ख) विषय विशेषज्ञता।
Q. पाठ्यक्रम की विशेषताएं क्या हैं?
A. पाठ्यक्रम एक संपूर्ण शैक्षिक योजना है जो विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए तैयार की जाती है। इसमें शिक्षा के उद्देश्य, सामग्री, शिक्षण विधियाँ, मूल्यांकन प्रक्रिया, और सामग्रियाँ शामिल होती हैं। पाठ्यक्रम यह तय करता है कि विद्यार्थी किस स्तर पर क्या सीखेंगे, कैसे सीखेंगे, और कौन सी सामग्री का उपयोग होगा।
निष्कर्ष
प्राचीन काल से आधुनिक काल तक शिक्षा के उद्देश्य अलग-अलग रहे हैं और इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए पाठ्यक्रम का निर्माण कराया जाता है।
No comments:
Post a Comment